अंबिकापुर। पत्नी की हत्या के आरोपी को वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम रामनगर निवासी मुन्ना सिंह व उसकी पत्नी राजकुमारी के बीच 20 अगस्त को देर रात करीब 10-11 बजे शराब पीने के बाद आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ था। इसके बाद मुन्ना सिंह अपनी पत्नी का पैर बांधकर घसीटते हुए उसके साथ डण्डे से मारपीट किया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी शिवबालक पिता स्व. भीम सिंह गोड़ 65 वर्ष को 21 अगस्त की सुबह करीब 05 बजे उसके नाती प्रितम ने घर आकर दी थी, जिस पर वह पुत्र के द्वारा बहू की हत्या करने की जानकारी पुलिस चौकी वाड्रफनगर में दिया था। मामले में पुलिस ने मौका पंचनामा के बाद मर्ग कायम किया था और मृतिका का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मारपीट से मौत होना बताया गया, जिस पर पुलिस ने गवाहों का कथन लिया और आरोपी मुन्ना सिंह के विरूद्ध पत्नी की हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी मुन्ना सिंह पिता शिवबालक सिंह 38 वर्ष को 22 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सउनि नंदलाल राम, आरक्षक शिव पटेल, अनिल, रामपुकार, सुरेन्द्र उईके शामिल रहे।