दामाद के यहां आई महिला की इलाज दौरान मौत
अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र की एक महिला को किराए के मकान में रहने वाले दामाद के यहां करैत सांप डस लिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका के दामाद जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी सास सरिता पति जगरनाथ 45 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ीकला, पण्डोपारा थाना दरिमा बीते 20 अगस्त की शाम को खाना खाने के बाद अंबिकापुर, मणिपुर थाना अंतर्गत भाथुपारा में गोविंदा कुजूर के यहां किराए के मकान में अन्य लोगों के साथ सो रही थी। साथ में उसकी पत्नी अंजला, साली जयंत और पुत्र जोयेस भी सोया था। रात करीब 11.58 बजे उसकी सास सरिता शोर मचाकर बताई कि उसके दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कुछ काट लिया है। जब वे उठकर देखे तो बिस्तर में डंडा करैत सांप था और उंगली सांप के मुंह के अंदर था। किसी तरह सांप के मुंह से उंगली छुड़ाकर वे निजी वाहन से उसे एक निजी अस्पताल ले गए, यहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने कहा गया। यहां इलाज के दौरान 21-22 अगस्त की दरम्यानी रात 2.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।