अंबिकापुर। कीटनाशक का सेवन किए बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम लरिमा निवासी संजय कुमार भुइहर पिता घनश्याम भुइहर 22 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 20 अगस्त को देर रात अज्ञात कारणों से घर के आंगन में कीटनाशक का सेवन कर लिया था। पूछताछ करने पर स्वजन को कुछ नहीं बताया। युवक को गंभीर स्थिति में निजी वाहन से कुसमी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर स्वजन पहुंचे, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर आए, यहां इलाज के दौरान रात 9 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love