अंबिकापुर। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा अंबिकापुर का पदभार डॉ. अनिल शुक्ला ने ग्रहण कर लिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सरगुजा ने इस अवसर पर सौजन्य मुलाकात करके पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस दौरान संयुक्त संचालक ने विभागीय समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य रूप से संघ द्वारा लंबित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदोन्नति की मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया, जिस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन मिला। इस दौरान प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शुक्ला, जिला सचिव संजय यादव, संगठन सचिव सुरेश गायकवाड सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love