अंबिकापुर। गिफ्ट गैलरी दुकान में पहुंचा एक व्यक्ति कम दाम के मनिहारी सामान को छलपूर्वक थमाकर नगद 55 हजार रुपये लेकर निकल लिया। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर राजपुर थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
निखिल गैलरी के संचालक निखिल गोयल पिता सत्येद्र प्रकाश गोयल ने पुलिस को बताया है कि राजपुर के वार्ड नं. 09 में उसका दुकान है। 19 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे एक व्यक्ति आया जो अपना नाम उमर मोहम्मद निवासी कलान उत्तर प्रदेश बताया और मनिहारी का शृंगार सामान, बैग, खिलौने, दीवाल घड़ी, कास्मेटिक सामान देने के बाद नगद 55 हजार रुपये लेकर वाहन क्रमांक यूपी 14 सीएक्स 5103 में बैठकर चले गया। उसके जाने के बाद जब वह सभी सामान का मिलान किया तो 14 हजार रुपये का सामान देकर 41 हजार रुपये अधिक ले जाना सामने आया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा छल करते हुए कम कीमत के सामान का अधिक दाम लेकर धोखाधड़ी की गई है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love