अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटा में ग्रामीण अपनी पत्नी की मारपीट करके हत्या कर दिया। आरोपी इसके पहले अपनी पूर्व पत्नी और भाई की भी हत्या कर चुका है। घटना की जानकारी दरिमा थाना में मृतिका की मां दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पुटा निवासी शिव कुमारी मझवार ने पुलिस को बताया है कि उसकी बड़ी लडकी सुनीता मझवार को गांव का ही आनंद मझवार अपनी पसंद से पत्नी बनाकर रखा था। 19 अगस्त की शाम को बेटी और दामाद दोनों गांव में ही बस्ती तरफ जाकर शराब पिए, इसके बाद रात में करीब 08.30 बजे दामाद आनंद अपनी पत्नी सुनीता को लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करते हुए अपने घर तरफ ले गया। रात हो जाने के कारण वह अपनी बेटी को देखने के लिए उसके ससुराल घर नहीं गई। 20 अगस्त को सुबह करीब 09.30 बजे जब वह अपनी बेटी को देखने के लिए उसके ससुराल घर पुटा पंडितपारा जा रही थी, इस दौरान उसे आते देखकर दामाद आनंद भाग गया। जब वह घर के अंदर गई तो उसकी लड़की सुनीता मृत हालत में पड़ी थी। उसके शरीर में जगह-जगह मारपीट का निशान था। इसकी जानकारी वह अपने बेटे को दी। जंगल की ओर भाग रहे आनंद मझवार को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश उसके पुत्र सहित अन्य ने की, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।