अंबिकापुर। अखिल भारतीय बंग समाज का खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताए जाने पर गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति के विरूद्ध बंग समाज के लोगों ने लिखित शिकायत गांधीनगर थाने में की है और कार्रवाई का आग्रह किया है।
गांधीनगर थाने में सुभाषनगर निवासी दिलीप धर के विरूद्ध की गई शिकायत में उनके फेसबुक प्रोफाइल पर फर्जी रूप से मंत्री प्रतिनिधि व अखिल भारतीय बंग समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष का उल्लेख करने की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि सोशल मीडिया के प्रोफाइल में दी गई उक्त जानकारी पूरी तरह फर्जी एवं मनगढंग है। यह संगठन कहीं से पंजीकृत नहीं है। इसके अलावा उक्त व्यक्ति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए समाज विरोधी कृत्यों में लिप्त रहते हुए लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया है। समाज के ही कमलेश नामक व्यक्ति द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।