अंबिकापुर। अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने आरोपी से 03 लीटर 600 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त शराब की कीमत लगभग 2600 रुपये है।
जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को थाना लखनपुर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान डीएवी स्कूल टपरकेला के पास एक व्यक्ति झोला में कुछ सामान लेकर तेजी से जाते नजर आया। पुलिस टीम उसे रोककर पूछताछ की तो वह अपना नाम रमेश यादव 30 वर्ष निवासी अमलभिट्टी महादेव पारा थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी से झोला में रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर वह टाल-मटोल करने लगा। पुलिस टीम द्वारा झोला की तलाशी ली गई तो उसमें 20 नग गोल्डन गोवा अंग्रेजी मिला। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक राकेश यादव, श्याम सुन्दर शामिल रहे।