आरोपी पिता को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा
अंबिकापुर। हत्या के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन बंटवारा की बात पर विवाद के बीच आरोपी ने आवेश में आकर अपने पुत्र को टांगी से गंभीर चोट पहुंचाया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन कर्रा, पाटीपारा निवासी सोमार एक्का ने लुंड्रा थाना पुलिस को बताया था कि उसका भतीजा प्रदीप एक्का अपने पिता नवरंग एक्का से जमीन में हिस्सा मांगते हुए घर में लड़ाई-झगड़ा कर रहा था और टांगी से घर के खिड़की दरवाजा को नुकसान पहुंचा रहा था। पिता नवरंग एक्का ने अपने पुत्र को दरवाजा, खिड़की काटने से मना किया लेकिन वह नहीं माना और लगातार लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। पिता-पुत्र में इसी बात को लेकर हाथापाई होने लगी और नवरंग अपने पुत्र के हाथ सेे टांगी को लेकर पीछे से 02 बार सिर में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक का शव घर में ही पड़ा था। रिपोर्ट पर थाना दरिमा में धारा 194 बीएनएस कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पंचनामा करने के बाद मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किया था। पुलिस टीम आरोपी नवरंग एक्का 45 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने पुत्र प्रदीप एक्का द्वारा जमीन के हिस्सा, बंटवारा को लेकर घर में लड़ाई-झगड़ा करने की जानकारी दी। काफी मना करने पर भी वह नहीं माना तो वह पुत्र प्रदीप एक्का के हाथ में रखे टांगी को छीनकर उसके सिर में प्रहार कर दिया। आरोपी पिता के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया है। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई मेें थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ राम, दिलसाय राम, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की, आरक्षक संजय केरकेट्टा, शरद राजवाड़े, जगेश्वर बघेल, नमीष सिंह, दुर्गेश राजवाड़े, भूपेंद्र पैकरा, राज जायसवाल शामिल रहे।

Spread the love