अंबिकापुर। जीजा के साथ पैदल घर आ रही युवती को मोटरसाइकिल का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। दुर्घटना में घायल युवती की मौत हो गई।
थाना ओड़गी में आरक्षक के पद पर पदस्थ मृतिका की चचेरी बहन बिहारपुर जयनगर निवासी एलवी सिंह पिता रामप्रसाद सिंह 19 वर्ष ने पुलिस को बताया कि बीते 19 अगस्त को मनीषा सिंह शाम करीब 6 बजे सूरजपुर बाजार से अपने जीजा के साथ पैदल घर आ रही थी, इसी दौरान बिहारपुर में आलम गोड़ के घर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल का चालक उसे ठोकर मारकर भाग गया। घायल युवती को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां रात 9.13 बजे जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।