अंबिकापुर। खाना खाकर कमरे में सो रहे लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसगा निवासी संत राम पिता जनार्दन 45 वर्ष को जहरीले सांप ने डस लिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया मृतक संत राम 16 अगस्त की रात परिवार के साथ खाना खाया, इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। 17 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे बाएं कंधा के पीछे उसको डंडा करैत सांप काट लिया। इसकी जानकारी वह अपने बड़े भाई गनपत को जगाकर दिया। बाएं कंधा में पीछे सांप के काटने का निशान देखकर स्वजन उसे निजी वाहन से लखनपुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां इलाज के दौरान 20 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love