सरपंच के साथ सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट जनदर्शन में
अंबिकापुर। रक्षाबंधन के दूसरे दिन जहां एक ओर लोग त्योहारी दौड़-धूप की बनी स्थिति के बाद आराम फरमाने में लगे हैं, वहीं लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगला निवासी सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष शासकीय राशन दुकान से चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे। इन्होंने आरोप लगाया कि रक्षाबंधन पर्व होने के बाद भी उन्हें राशन वितरण नहीं किया गया। समूह के संचालकों द्वारा थंब इंप्रेशन ले लिया, बाद में राशन की हेराफेरी कर दी गई।
गांव के सरपंच नागेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सोनवानी, सोनू वैष्णव, शनिराम पैकरा, जूठन गुप्ता, अनुज प्रसाद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जमगला में जय हनुमान खाद्य समूह के द्वारा पीडीएस के राशन का वितरण किया जाता है। समूह की अध्यक्ष देवकुमारी व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पैकरा हैं। इनके द्वारा राशन वितरण में लंबे समय से गड़बड़ी की जा रही है। अगस्त माह में तो इनके द्वारा चावल का वितरण ही नहीं किया गया। ग्रामीणों से मिली शिकायत पर इनका कहना था कि उनके पास पीडीएस का चावल नहीं आया है। इसकी शिकायत खाद्य निरीक्षक से ग्रामीणों ने की थी, जिसपर उन्होंने मौका पंचनामा तैयार किया था। ग्रामीण सोसायटी का संचालन करने वाले लोगों के रूखा व्यवहार को लेकर भी असंतोष जता रहे हैं। ग्रामीणों ने गड़बड़ी रोकने के लिए पीडीएस के राशन वितरण की जिम्मेदारी किसी अन्य को देने की मांग की है, ताकि उन्हें समय पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जांच हो और दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हो, इसके लिए उन्होंने सरगुजा पुलिस अधीक्षक के नाम भी ज्ञापन सौंपा है।

Spread the love