सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए फोन का नाम- Samsung Galaxy A06 है। यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में था। आए दिन इसकी लीक्स आ रही थीं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। कंपनी ने इस फोन को गैलेक्सी A05 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में कंपनी Key Island, 5000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कई शानदार फीचर दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी A06 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन दो ऑप्शन- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन Key Island फीचर के साथ आता है। यह फोन के राइट पैनल पर मौजूद है। यहां फोन का वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A06 के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 14 ओएस दे रही है।

फोन में एआई फीचर्स दिए गए हैं या नहीं इस बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी वियतनाम में लॉन्च किया है। यहां इसकी शुरुआती कीमत VND 3,190,000 (करीब 10,700 रुपये) है।

Spread the love