अंबिकापुर। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि सरगुजा जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, एवं 11वीं (साइंस व कामर्स) हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 में लेटरल इन्ट्री द्वारा रिक्त सीटों के पूर्ति की जानी है, जिस बावत इच्छुक छात्र, जो इन कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते है, उन्हें कार्यालय सहायक आयुक्त, अंबिकापुर से एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट से फार्म प्राप्त कर निर्धारित समयावधि में जमा करना होगा। केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। पूर्व में प्रकाशित तिथि में पर्याप्त छात्रों का आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन पत्र जमा करने की एवं प्रवेश परीक्षा तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त को प्रात: 09 बजे से 04 बजे तक और प्रवेश परीक्षा की तिथि 31 अगस्त दिन, रविवार, प्रात: 10 बजे निर्धारित की गई है।