अंबिकापुर। शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने के लिए गया युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार, 16 अगस्त को सुबह हुई झमाझम बारिश के बीच तेज आकाशीय गर्जना हो रही थी। इसी दौरान मणिपुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लोधिमा का विनोद बड़ा पिता किशुन बड़ा 20 वर्ष, एक दिन पूर्व खेत में बनाए गए मेड़ को देखने के लिए अपने दादा के साथ गया था। तकरीबन 8.45 बजे तेज आकाशीय गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और विनोद बड़ा मौके पर गिर गया। वृद्ध दादा कुछ फासले पर थे, उन्हें कान से कम सुनाई देता है, जिस कारण वे कुछ समझ नहीं पाए और पोते को खेत में गिरे देखकर भागते हुए घर पहुंचे और इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। खेत में परिवार के सदस्य पहुंचे और युवक को घर लेकर लाए। इसके बाद आनन-फानन में वाहन की व्यवस्था करके उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच के बाद दिन में 9.12 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है।