अंबिकापुर। सर्पदंश से पीड़ित बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिंदूर निवासी संगीता कोड़ाकू पिता अकलू कोड़ाकू 9 वर्ष, बीते 14 अगस्त को मां के साथ जमीन में सोई थी। देर रात दो बजे उसे सांप काट लिया, इसकी जानकारी वह अपने पिता को दी। स्वजन उसे बलरामपुर जिला अस्पताल ले गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां 15 अगस्त की सुबह 8 बजे बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।