अंबिकापुर। रोपा लगाने घर से निकली वृद्ध महिला पैर फिसलने से गिरकर जख्मी हो गई, उपचार के दौरान वह दम तोड़ दी। पुलिस ने बताया मृतिका शिवकुमारी पति भोला साय कंवर 70 वर्ष कटिंदा भैयाथान की रहने वाली थी। 15 अगस्त को वह सुबह 7 बजे खेत में रोपा लगाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से गिरकर बेहोश हो गई। महिला को संजीवनी 108 से प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर स्वजन पहुंचे। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को अलसुबह 3.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love