अंबिकापुर। लखनपुर थाना पुलिस ने तीन जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई करते हुए इनके कब्जे से 690 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए हैं। आरोपी ग्राम भुईयापारा, लखनपुर के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे।
आरोपियों में अजय कुमार 25 वर्ष, संजय कुमार 35 वर्ष व सुनील कुमार 36 वर्ष तीनों निवासी भुईयापारा थाना लखनपुर शामिल हैं। इनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(1) का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, शेरशाह मिंज, अमरेश दास, रंजीत मिंज शामिल रहे।