अमानक साइलेंसर युक्त बुलेट वाहनों के साथ 15 दिन में 20 सवार लगे पुलिस के हाथ
अंबिकापुर। पुलिस ने अगस्त माह के एक पखवाड़ा में 20 मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये समन शुल्क वसूल किया है। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे बुलेट वाहन चालकों की पहचान कर कार्रवाई करने और प्रकरण न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
बुलेट वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसरों से आम लोगों को होने वाली परेशानियों को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने ऐसे वाहनों को जप्त करके चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी हिदायत दी है कि ऐसे वाहन चालकों का प्रकरण न्यायालय में पेश करने के साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय को भेजें। इसी क्रम में यातायात पुलिस एवं संयुक्त पुलिस टीम ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने के मामले में 01 अगस्त से 15 अगस्त के बीच कुल 20 मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की और हर वाहन चालक के विरूद्ध 5-5 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर जप्त किया और नए साइलेंसर लगवाने के बाद ही वाहन, मालिक/चालकों के सुपुर्द किया। पुलिस ने इन्हें मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। भारी-भरकम चालानी राशि के बावजूद ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसरों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा कायम कर प्रकरण न्यायालय में पेश करने व इनके लाइसेंस निरस्तीकरण के कार्रवाई की तैयारी में पुलिस है।
अमानक साइलेंसरों का न करें उपयोग-एसपी
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि अमानक मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग ना करें। इससे धन-जन की हानि के साथ ही मानवीय क्षति पहुंचती है। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।