अंबिकापुर। बंदर के सामने आने से संतुलन खोकर गिरे मोटरसाइकिल सवार की अंबिकापुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी राजेन्द्र सिंह पिता स्व. विश्वनाथ सिंह 54 वर्ष, बीते दिवस मोटरसाइकिल से अंबिकापुर की ओर आने के निकले थे। परसापाली में बरनई नाला के पास अचानक बंदर के सामने आने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर गए, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी। स्वजन उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराए थे, यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।