बिश्रामपुर। कोयलांचल समेत आसपास क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय कार्यालयों को विद्युत झालरों से सजाया गया था।महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। जिसके बाद सीआईएसएफ व त्रिपुरा बटालियन की संयुक्त टुकड़ी के परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। यहां सीएमडी डॉ. पीएस मिश्रा के संदेश का वाचन किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी ने कहा कि बिश्रामपुर क्षेत्र खराब दौर से बाहर आ चुका है। उन्होंने कहा कि आमगांव व अमेरा खदान के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। खदान के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के आश्रित परिवार को नौकरी व मुआवजा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आमगांव के पटना गांव की जमीन में 264 लोगों को नौकरी देना प्रस्तावित है, जिसमें 84 लोगों को नौकरी दी जा चुकी है, शेष लोगों को नौकरी देने प्रबंधकीय प्रयास जारी है। साथ ही 94 प्रतिशत मुआवजा वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अमेरा खदान के लिए पिछले दिनों जनसुनवाई की प्रकिया पूरी हुई है। बिश्रामपुर क्षेत्र ने वर्ष 22-23 में 11 लाख जबकि गत वित्तीय वर्ष में साढ़े बीस लाख टन कोयला उत्पादन कर घाटे की भरपाई कर चुकी है। इस वर्ष 33 लाख 71 हजार टन का लक्ष्य मिला है, जिसे हर हाल में पूरा करने का हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कोयला बड़ा माध्यम है। बिना परिश्रम के कुछ हासिल नहीं होने वाला। कार्मिक प्रबंधक अनुपम दास के आभार प्रदर्शन उपरांत आयोजन संपन्न हुआ। इसी तरह नगर पंचायत में अध्यक्ष आशीष यादव, डीएवी स्कूल में प्राचार्य एचके पाठक, बिश्रामपुर थाना में उपनिरीक्षक एसआर भगत, उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार रामबिलास मानिकपुरी, शिवनंदनपुर पंचायत में सरपंच विमला देवी, हाट बाजार में कांग्रेस नेता सुभाष गोयल, जयनगर थाना ने टीआई नरेंद्र सिंह, बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में प्रबंधक डीके पाल, अमेरा सहक्षेत्र में सब एरिया मैनेजर एमके चौधरी, आमगांव ओसीएम में सब एरिया मैनेजर अवधेश झा, आरजीके सहक्षेत्र में सहक्षेत्र प्रबंधक यूएन झा, कुमदा सहक्षेत्र में सब एरिया मैनेजर वाई सिनाय, स्टेट वेयर हाउस में मैनेजर शैलेंद्र सिंह, भारतीय खाद्य निगम में आगर प्रभारी, 10 वीं बटालियन में कमांडेंट सुजीत सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह, विद्युत कार्यालय में सहायक अभियंता प्रतीक बड़ा, शासकीय कन्या आजाक हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, कुंजनगर पंचायत में सरपंच मनोज सिंह, जयनगर पंचायत में सरपंच विजय सिंह, शासकीय आजाक हायर सेकेण्डरी स्कूल जयनगर प्रांगण में प्राचार्य कलिस्ता अक्खड़, जयनगर सहकारी समिति में देवधन राम बिंझिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयनगर में प्रधान पाठक ममता मंडल, प्रायमरी स्कूल जयनगर दर्रीपारा में प्रधान पाठक सुमित्रा गुप्ता, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षा जयनगर में प्राचार्य सूफियाना खलखो, तेलईकछार पंचायत में भारत, कैलाशपुर पंचायत में सरपंच चंद्रावती, हर्राटिकरा पंचायत में सरपंच इंद्रावती आयाम ने ध्वजारोहण किया