जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने स्कूली बच्चों के साथ लगाई दौड़
सूरजपुर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन सूरजपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के तत्वावधान में 14 अगस्त को लोगों में सद्भावना एवं एकजुटता का संदेश देने के लिए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक होते हुये अग्रेसन स्टेडियम सूरजपुर में संपन्न हुई।

इस दौड का शुभारंभ कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ के माध्यम से लोगो को देश भक्ति, एकता, सद्भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए हर घर में तिरंगा झंडा फहराने का संदेश दिया गया। साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों को हर घर तिरंगा फहराने, भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने, समाज में शांति व सद्भावना बनाए रखने तथा देश के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इस दौड़ के समापन पर सद्भावना हेतु अनुष्का, बनारसी व फलेश्वरी राजवाडे को अतिथियों द्वारा सद्भावना ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में बाबूलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक, पत्रकार, खिलाडी सहित महाविद्यालय-विद्यालय के छात्र, शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the love