अंबिकापुर। तीन दिन पहले मायके आई विवाहिता की अचानक तबियत बिगड़ी, स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उपचार के दौरान वह दम तोड़ दी।
कोरिय जिला के पटना थाना अंतर्गत ग्राम सावारावां निवासी प्रदीप कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हेमा कुशवाहा उम्र 20 वर्ष, 2017 से गैंगरीन से पीड़ित थी, उसका इलाज चल रहा था। बीते 10 अगस्त को वह मायके आने के जिद्द करने लगी, इसके बाद वह उसे पटना बस स्टैंड लेकर आया और बस में बैठा दिया था। इसके बाद वह अपने मायके आ गई थी। 12 अगस्त को ससुर ने फोन करके बताया कि हेमा का तबियत बिगड़ गया है और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर वह अंबिकापुर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्वजन का बयान दर्ज किया है। मायके पक्ष ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।