अंबिकापुर। मारपीट से बेहोशी की हालत में पहुंचे अधेड़ की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला के कापू थाना अंतर्गत सोनपुर निवासी जुगरू राम पिता स्व. गोवर्धन राम चैहान 55 वर्ष के साथ 11 अगस्त की रात को लगभग 10 बजे पड़ोसी बासु भगत अकारण मारपीट किया था, जिससे वह बेहोश हो गया था। स्वजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर आए, यहां उपचार के दौरान देर रात 2.25 बजे वह दम तोड़ दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love