अंबिकापुर। बिजली का पोल बदलते समय अचानक पोल एक व्यक्ति पर गिर गया, जिसमें उसे चोटें आई है। असुरक्षित तरीके से काम कराने का आरोप लगाते हुए सरदार गली केदारपुर निवासी मीरा साहू ने कोतवाली थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक बिजली ठेकेदार अभय सिंह के द्वारा क्राइस्ट चर्च के पीछे सरदार गली में बिजली केबल डालने का कार्य कराया जा रहा था। मीरा साहू का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन किए बिना चारों ओर बिजली का तार फैलाकर आवागमन बाधित करते हुए खतरनाक तरीके से बिजली के पोल को बदला जा रहा था। 06 अगस्त को शाम करीब 4 बजे उनके पति प्रदीप साहू को ठेकेदार के कर्मचारी ने मीटर से पोल तक के लिए केबल वायर उपलब्ध कराने कहा गया था। उनके पति दुकान से केबल लाकर कर्मचारी को देने के लिए जैसे ही पहुंचे, उसी समय बिजली का पोल तार को काट देने से अचानक गिर गया। इस दौरान उनके पति अपना बचाव करते-करते जमीन पर गिर गए और बिजली का पोल उनके पैर पर गिर गया। पोल गिरने से उनके दाहिने पैर के तलवा में चोट आई है, जिसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने बिजली ठेकेदार के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में लिया है।

Spread the love