अंबिकापुर। एमसीबी जिला के चिरमिरी थाना अंतर्गत कोरिया कालरी निवासी सत्यपूजन मिश्रा ने शराब पीने के लिए जबरन जेब से रुपये निकालने और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट कोतवाली थाना अंबिकापुर में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रार्थी सत्यपूजन मिश्रा ने पुलिस को बताया है कि बीते 11 जुलाई को वे अंबिकापुर अपने परिचित विनोद जायसवाल के पुत्र के विवाह में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम सिटी इन होटल में था। विवाह में शामिल होने के बाद वे रात 9.30 बजे खाना खा रहे थे, इसी बीच स्कूल दफाई कोरिया कालरी निवासी बलराम पिता रघु उनके पास आया जो पहले से ही अत्यधिक शराब पिया था। वह और शराब पिलाने के लिए कहने लगा, जिस पर उन्होंने मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर बलराम जेब में हाथ डालकर खींचातानी करने लगा, जिसमें उनके शर्ट का पैकेट फट गया और 2040 रुपये जमीन में गिर गया। मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद वहीं पर खाना खा रहे मित्र महेन्दर के साथ बलराम आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love