अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र के नेतृत्व में संभागायुक्त कार्यालय में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। संभाग आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपायुक्त प्रणव सिंह, आरके खूंटे, लेखाधिकारी इरमा तिग्गा सहित संभाग आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।