अंबिकापुर। अनमोल फाउंडेशन रायपुर व सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। लोगों में क्षमता विकास के उद्देश्य से Óभारत में बिजली प्रशासन के लिए स्टैक होल्डर भागीदारी में सुधार करके स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में तेजी लानेÓ विषय पर कार्यशाला व बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड अंतर्गत नवापारा कला ग्राम पंचायत के सुमेला बहरा में ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें आसपास के 5 ग्राम पंचायतों के लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया।
अनमोल फाउंडेशन के ट्रस्टी संजय शर्मा ने सीएजी चेन्नई के कार्यों के बारे में बताते हुए विद्युत बचाने के तरीकों को विस्तार से बताया और विद्युत उपकरणों के स्टार रेटिंग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौन से स्टार रेटिंग का उपकरण कितना विद्युत खपत करता है। अक्षय ऊर्जा व पीएम सौर्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इसे प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है, इसकी जानकारी लोगों को दी गई। चिराग वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक मंगल पांडेय ने सौर्य ऊर्जा से भविष्य में होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसकी उपयोगिता बहुत आवश्यक है। सौर उर्ता को लगाने में एक बार ही खर्चा आएगा, लेकिन लंबे समय के लिए आर्थिक बचत होगी। ग्राम अधिकार मंच के संयोजक राकेश राय ने लोगों को विद्युत कटौती की समस्याओं व उसके निदान के क्या उपाय हो सकते हंै व विद्युत विभाग के साथ समन्वय कर उसका निपटारा कैसे किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी तथा लोगों को आवश्यक मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही विद्युत एप Óमोर बिजलीÓ के बारे में तथा उसका उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि उन्हें विद्युत बचत और सौर उर्जा तकनीकि से संबंधित नई-नई जानकारी मिली, वे आवश्यकता के अनुरूप इसका लाभ लेने का हरसंभव प्रयास करेंगे।