अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला मुडाटिकरा, जामढोढी का ताला तोड़कर चोरों ने मध्यान्ह भोजन का चावल और सिलिंग फैन चोरी कर लिया। घटना 10 अगस्त को दोपहर करीब 11.30 के बाद की है। स्कूली की प्रधानपाठिका मिलिया खेस ने पुलिस को बताया है कि स्कूल का छुट्टी होने के बाद ताला बंद के सभी घर चले गए थे। 11 अगस्त को सुबह 07 बजे दालू राम घर आकर उन्हें बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर गईं तो स्कूल के गेट का ताला टूटा हुआ था। स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए रखा चावल और एक सिलिंग पंखा नहीं था। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love