अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में एक ग्रामीण की रस्सी से हाथ-पैर बांधकर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ग्रामीण बीते 25 जुलाई को सरकारी बोर के हैंडल को टूटा देखा और लोगों के उपयोग में आने वाले बोर के हैंडल को कौन क्षतिग्रस्त किया, इसकी जानकारी ले रहा था। इसी दौरान दिनदहाड़े गांव के दो ग्रामीणों ने मारपीट की, बाद में जब वह रात में लघुशंका के लिए बाहर निकला था, तो पुन: गालीगलौज करते हुए आरोपी उसे पकड़ कर अपने घर के पास ले गए और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लिखित आवेदन पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के कर्रा निवासी घरभरन सोनवानी पिता महंत राम सोनवानी 29 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि गांव के जगदीश के घर पास सरकारी बोर लगा है, जिसका गांव, मोहल्ले के लोग उपयोग करते हैं। वहीं गांव का जगदीश उरांव अपने घर पास के पास लगे सरकारी बोर पर अपना आधिपत्य जमाते हुए यहां से पानी ले जाने पर रोक-टोक करता है, जिससे आए दिन मोहल्ले के लोगों से झगड़ा की नौबत बनती है। 25 जुलाई को दिन में करीब 01 बजे जब घरभरन नहाने के लिए बोर के पास गया तो बोर चालू करने का हैंडल कोई तोड़ दिया था। वह हैंडल कौन तोड़ा, इसके बारे में पूछताछ करने लगा। उसकी बात को सुनकर हिलारूस और जगदीश निकले और क्यों गाली दे रहे हो कहते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। इसके बाद वह घर आ गया। इसी दिन रात करीब 10.30 बजे जब वह लघुशंका करने के लिए अपने घर से बाहर निकला था, तो हिलारूस, जगदीश, मनीष और प्रभु गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़कर अपने घर के पास ले गए और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा और हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे, जिसमें उसे चोटें आई हैं। इस दौरान पीड़ित ग्रामीण के स्वजन और पासपड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। इनके द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखवाने पर और मारने-पीटने की धमकी दी थी। मारपीट में घायल ग्रामीण इलाज कराने के बाद अपनी पत्नी के साथ थाना पहुंचा और घटनाक्रम से अवगत कराया। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।

Spread the love