अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र के वसुंधरा विहार निवासी नेहा सिंह पति शैलेष सिंह 42 वर्ष घर के छत के ऊपर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के स्वजन ने बताया कि पिछले 3-4 माह से किसी कारणवश वह मानसिक तनाव में रहती थी। रविवार की रात वह पति और बच्चों के साथ सोई थी। सुबह 7.30 बजे पति की नींद खुली तो नेहा बिस्तर में नहीं थी, बच्चे सो रहे थे। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई तो वह पत्नी को खोजते छत में गया तो लोहे के पाइप में दुपट्टा के सहारे वह फांसी पर झूल रही थी। फांसी से महिला को उतारकर स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the love