लखनपुर। शासन के मंशा अनुसार शिक्षा गुणवत्ता में सुधार को लेकर लगातार स्कूलों में भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 अगस्त को प्राथमिक शाला सलका, माध्यमिक शाला सलका, माध्यमिक शाला देवी टिकरा, प्राथमिक शाला पतराटोली का बीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षिका मनीता लकड़ा माध्यमिक शाला सलका का प्रात: 8 बजे हस्ताक्षर कर अर्ध आकस्मिक अवकाश पर प्रस्थान करना पाया गया, इसे लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रधान पाठक को नियमानुसार पूरे दिवस का आकस्मिक अवकाश इंद्राज करने का निर्देश दिया। इन शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति पर विशेष रूप से जोर देने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिया गया। इसी तारतम्य में 12 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के द्वारा भवन विहीन प्राथमिक शाला अवराडांड प्राथमिक शाला अमदला, माध्यमिक शाला अमदला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्व सहायता समूह को मीनू के अनुसार गरम स्वादिष्ट भोजन देने हेतु निर्देश दिए गए। बच्चों को हरी सब्जी खिलाने में शिक्षक स्वयमेव या जन भागीदारी से सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।