कार को एक किमी तक घसीटते ले गया ट्रक चालक, गैस कटर से काटकर निकाला गया तीनों का शव
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व पुत्र शामिल हैं। पुलिस को शवों को कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर से सीतापुर की तरफ जा रही कार क्रमांक ओडी 16एच 7588 को सीतापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक एक किलोमीटर तक कार को सड़क पर घसीटते ले गई। दुर्घटना में कार सवार एनटीपीसी सिंगरौली मध्य प्रदेश में कार्यरत सुंंदरगढ़ ओड़ीसा निवासी हरिनारायण शर्मा 58 वर्ष, उनकी पत्नी चंदा शर्मा 53 वर्ष व पुत्र पीयूष शर्मा 25 वर्ष की मौत हो गई। तीनों कार से सुंदरगढ़ ओड़ीसा जाने के निकले थे। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया है। घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दी गई है, इनके आने के बाद मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।