एनडीआरएफ व पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव बरामद किया
अंबिकापुर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम चेरा में पण्डो जनजाति की महिला के नाले में बहने के बाद शनिवार की सुबह उसका शव करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम डुमरपान नदी में पत्थर से लगा हुआ मिला। महिला शुक्रवार को जंगल से खुखड़ी लेकर अन्य महिलाओं के साथ वापस लौट रही थी, तभी नाले में पैर फिसलने से यह हादसा हो गया। एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव बरामद कर स्वजन को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर थे। इस बीच शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे ग्राम चेरा की पांच महिलाएं रजवंती पंडो 55 वर्ष भी खुखड़ी खोजने जंगल की ओर गई थी। सभी जंगल की ओर ही एक नाले को पार करके दूसरी ओर जा रहे थे, इस दौरान चार महिलाएं तो निकल गई, रजवंती का पैर फिसल गया और वह बहने लगी, जिसे अन्य महिलाएं बचाने का प्रयास की, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वह देखते ही देखते जलमग्न हो गई। घंटों उसे खोजने का प्रयास चारों महिलाएं करती रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। इन महिलाओं ने अपरान्ह करीब 3 बजे गांव के अन्य लोगों को घटना से अवगत कराया, इसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और द्वारा देर शाम तक खोजबीन का सिलसिला चलते रहा। शाम को इसकी जानकारी बलरामपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को दी गई, इनके निर्देश पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जो सुबह 9 बजे से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव की खोजबीन प्रारंभ कर दी थी। जहां से महिला बही थी वहां से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर डुमरपान इलाके में महिला का शव एक पत्थर में अटका मिला।

Spread the love