सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के रासेयो विद्यार्थियों ने निकाली रैली
अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर में 10 अगस्त, शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सुभाषनगर में ‘घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं रानी रजक के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज रहे। उन्होंने तिरंगा झंडा के महत्व को बताते हुए सभी को अपने घर में झण्डा फहराने और देश का सम्मान करने कहा। इसके साथ ही झण्डा लहराते हुए घर-घर तिरंगा व भारत माता की जय जैसे नारों के साथ रैली निकाली गई और घर-घर में दस्तक देकर तिरंगा के महत्व से अवगत कराया गया। 15 अगस्त के दिन सभी घरों में झंडा फहराने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तथा बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणर्थियों की उपस्थिति रही।