अंबिकापुर। टार्च लेकर घर के परछी में खड़ी महिला अचानक हुए वज्रपात से चपेट में आ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीते 9 अगस्त को सूरजपुर जिला के रमकोला थाना अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर, बोंगा में झमाझम बारिश हो रही थी। इस दौरान घर के अंदर छाए घुप्प अंधेरा के कारण ग्राम गोविंदपुर बोंगा की रूपमनिया पति सीतराम पण्डो 40 वर्ष टार्च लेकर घर के परछी में खड़ी थी। दिन में लगभग 9.30 बजे अचानक बादल की गरज के साथ गिरी बिजली के चपेट में आकर महिला बेहोश हो गई और टार्च के परखच्चे उड़ गए। महिला की चीख सुनकर परिवार के सदस्य पहुंचे और निजी वाहन से उसे प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। यहां से रेफर करने पर महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी 10 अगस्त को सुबह 8 बजे मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि हाथ में पकड़े टार्च के कारण आकाशीय बिजली का खिंचाव महिला की ओर गया, जिससे टार्च के चिथड़े उड़ गए और वह बेहोश हो गई थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।