अंबिकापुर। ओमिनी वेन की ठोकर से दर्रीपारा पुराना मलेरिया आफिस के पास रहने वाले छात्र दिव्यांशु सिंह राजपूत को चोटें आई है। घटना की जानकारी कोतवाली थाना में दी गई है, जिस पर पुलिस ने ओमिनी के चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु बीते 9 अगस्त को शाम करीब 8 बजे अपने दोस्त आयुष शर्मा के घर आया था और बातचीत करने के बाद करीब 9 बजे चाय पीने के लिए चौपाटी की ओर पैदल गया था। चाय पीकर करीब 9.45 बजे अकेले पैदल वापस आ रहा था, इसी दौरान जोड़ा पीपल के पास पीछे से आ रही ओमनी वाहन क्रमांक सीजी 04 एचयू 2897 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया, जिससे उसे पैर, कमर, हाथ में अंदरूनी चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने ओमिनी चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।