अंबिकापुर। खेत में चर रहे बकरा को लेकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवारों को गांव के लोगों ने घेराबंदी करके पकड़ा, इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। आरोपी ग्राम नारायणपुर के रहने वाले हैं, जो बकरा-बकरी चरा रहे ग्रामीण को धमकाकर बलपूर्वक बकरा ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम पार्वतीपुर ठिहाईपारा निवासी आनंद राम 9 अगस्त को अपने घर का बकरी-बकरा और बैल चराने के लिए ले गया था। इसमें से एक बकरा को दोपहर करीब दो बजे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति ले जाने लगे। इन्हें बकरा ले जाते आनंद राम देखा और मना किया लेकिन वे उसे डरा-धमकाकर मोटरसाइकिल में बकरा लेकर भागने लगे। आनंद राम ने घटना की जानकारी खेत में जाकर अपने पुत्र को दी। इसके बाद वह गांव के देवशरण, निलेश कुमार के साथ घेराबंदी करके मोटरसाइकिल सवार को रोकने में सफल हो गए। एक चोर मौके से भाग गया। पकड़ में आए चोर मुस्तफा पिता सफुल मोहम्मद ग्राम नारायणपुर ने भागे हुए साथी का नाम अनसानुल बताया जो ग्राम नारायणपुर का ही रहने वाला है। घटना की रिपोर्ट मुनेश्वर सिंह ने थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।