अंबिकापुर। प्रतिबंधित साइलेंसर लगवाने बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचे युवक ने ऑटो वर्कशॉप में काम करने वाले हेल्पर से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय वर्कशॉप का संचालक मौजूद नहीं था। घटना की रिपोर्ट भटगांव थाना में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम चुनगढी निवासी इंद्रजीत राजवाड़े भटगांव में स्थित पेन्टर ऑटो वर्कशॉप में हेल्पर का काम करता है। 08 अगस्त को वह वर्कशॉप में काम कर रहा था, इसी दौरान शाम करीब 06.30 बजे तिलसिंवापारा भटगांव का सुरेश राजवाड़े अपने बुलेट मोटरसाइकिल में एक साथी के साथ साइलेंसर लेकर आया और बोला कि बुलेट में आवाज वाला साइलेंसर लगा दो। हेल्पर बोला कि उसे साइलेंसर लगाना नहीं आता है, वह दुकान संचालक के आने पर साइलेंसर लगवा लेने के लिए कहा। इसी बात से सुरेश राजवाड़े नाराज हो गया और गाली-गलौज कर हाथ, मुक्का एवं दुकान में रखे प्लास्टिक के कुर्सी से उसके साथ मारपीट करने के बाद चले गया। मारपीट में वर्कशाप के कर्मचारी को चोटें आई है। दुकान मालिक के आने के बाद वह उन्हें घटना के बारे में बताया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Spread the love