अंबिकापुर। एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इन्हें बताया गया कि कोई भी सुरक्षा एजेंसी किस प्रकार एयरपोर्ट में कार्य करती है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखती है। आयोजन रायपुर ग्रुप और 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्लाह के संरक्षण व महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में किया गया।
इसी क्रम में मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को यहां उपस्थित डायरेक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव के सौजन्य से एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई और डेमो प्रदर्शन करके बताया गया कि एयरपोर्ट में कोई भी सुरक्षा एजेंसी किस प्रकार अपना कार्य करती है। कैडेट्स को एयरपोर्ट की टीम द्वारा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण और अति आवश्यक उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई। एनसीसी कैडेट्स को एयरपोर्ट का भ्रमण करवाया गया, जिसमें कैडेट्स को एयरपोर्ट आगमन से लेकर प्रस्थान तक की पूरी प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कैडेट्स को एयरपोर्ट में सिक्योरिटी सर्विसेज में जुड़ने के लिए विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रबंधक शेख जहीर ने कैडेट्स को वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से होने वाली ठगी और इससे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, साथ ही भविष्य में भी हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया। सुरक्षा टीम के सदस्यों ने डॉग स्क्वायड के माध्यम से प्रदर्शन करके यह भी बताया कि यदि कोई संदेहास्पद स्थिति आती है तो किस प्रकार प्रशिक्षित डॉग के द्वारा उसकी पहचान की जाती है और तुरंत कार्रवाई करके स्थिति पर नियंत्रण पाया जाता है। इस अवसर पर एयरपोर्ट अंबिकापुर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत प्रधान, सहायक एक्जक्यूटिव ऑफिसर वीर सिंह कुर्जाम, सीएएसओ जयराम चेरमाको और उनकी टीम उपस्थित थी।

Spread the love