अंबिकापुर। लखनपुर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हार-जीत का दांव लगा रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2460 रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करने में पुलिस सफल हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीते 07 अगस्त को थाना लखनपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भुईयापारा लखनपुर में इमली पेड़ के पास कुछ व्यक्ति खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपियों की घेराबंदी की इस बीच पुलिस को देखकर अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर सुनील 35 वर्ष निवासी बेलदगी लखनपुर, आकाश विश्वकर्मा 29 वर्ष निवासी नया बस स्टैंड लखनपुर, सुर्जन 29 वर्ष व बागर राम 35 वर्ष द्वय निवासी भुईयापारा, अभिमन्यु पांडेय 25 वर्ष निवासी साप्ताहिक बाजार लखनपुर मिले, इनके पास से पुलिस ने नगद रकम और ताश के 52 पत्ते जप्त करके छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(1) का अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र यादव, नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक मुक्ति तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, जानकी राजवाड़े, राजेंद्र सिंह, रामप्रसाद, श्याम सुन्दर शामिल रहे।