अंबिकापुर। एकराय होकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने व हत्या के प्रयास के मामले में दरिमा थाना पुलिस ने फरार 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शौचालय निर्माण करने के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पर्री निवासी राजेश कुमार ने दरिमा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 जून को गोविन्द राम, रामराज एवं अन्य ने घर में शौचालय निर्माण के दौरान अवरोध उत्पन्न करते हुए गालीगलौज करके जान से मारने की धमकी दी और फावड़ा, डंडा, टांगी से हमला कर दिया। घटना में रिपोर्टकर्ता के पिता चंदर राम को गंभीर चोट आई थी। इलाज के बाद अस्पताल से बेड हेड रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में दर्ज किए गए धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148, 149 के अलावा धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम ने पूर्व में 3 आरोपियों मनोहर राम, भीमराज एवं रोहन राजवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था, दो फरार थे। इनके तलाश में लगी पुलिस ने फरार आरोपी गोविन्द राम 70 वर्ष व रामराज 38 वर्ष दोनों निवासी पर्री खालपारा दरिमा को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ राम, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, शरद राजवाड़े शामिल रहे।

Spread the love