अंबिकापुर। कोरियर सर्विस में काम करने वाले युवक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 15 हजार 600 रुपये नगद और लगभग 20 हजार रुपये का सामान पार कर दिया।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर नालापारा-1 निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को बताया है कि एक अगस्त को अपरान्ह 3 बजे मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ खेती कराने अपने मूल निवास ग्राम पीढ़ा सूरजपुर चले गया था। खेती कराने के बाद वापस 07 अगस्त को 11.30 बजे लौटा तो गंगापुर नालापारा-1 में स्थित मकान के दरवाजे का ताला टूटा था। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। घर के अंदर के सामानों का मिलान करने पर आलमारी में रखा 15 हजार 600 रुपये नगद के अलावा 4 कांसे का थाली, 2 कांसा का लोटा, 35 किलो चावल नहीं था। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।