अंबिकापुर। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछार जुनापारा की महिला ने घर हड़पने की नियत रखे लोगों के द्वारा गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सात लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट धौरपुर थाना में दर्ज कराया है।
जयंती यादव ने पुलिस को बताया है कि वह मजदूरी करके जीवकोपार्जन करती है। बीते 07 अगस्त को वह घर में अपनी पुत्री प्रीति और पुत्र उमेश्वर के साथ थी, इसी दौरान दोपहर करीब 03 बजे गोमती, हेमा, देवन्ती, सीता, गीता, नान, गीता का पति सभी लोग मोटरसाइकिल से शोर मचाते हुए उसके घर के पास पहुंचे और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। डर से वह अपने पुत्र-पुत्री के साथ घर में अंदर आ गई और दरवाजा बंद कर ली। महिला का कहना है कि जिनके विरूद्ध वह रिपोर्ट दर्ज कराई है वे उसे घर से भगाकर मकान को हड़पना चाहते हैं। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 191(2), 296, 351(2) का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love