अंबिकापुर। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 129 वाहन चालकों से पुलिस ने 87 हजार 900 रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
कार्रवाई के दौरान तीव्र गति से वाहन चलाने पर 17 वाहन चालकों से 19 हजार रुपये, असंवैधानिक पार्किंग के मामले में 18 वाहन चालकों से 10 हजार 150 रुपये, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 13 वाहन चालकों से 3900 रुपये, मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों से 10 हजार रुपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाए जाने पर 02 वाहन चालकों से 4000 रुपये, ब्लैक फिल्म लगे 02 चार पाहिया वाहन चालकों से 4000 समन शुल्क वसूल किया गया है। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।