सीट के नीचे फंसी महिला को निकालने चार घंटे करनी पड़ी मशक्कत
दुर्घटना के बाद रेलिंग तोड़ते गड्ढे में गिरी बस और हाइवा
यात्रियों की चीख-पुकार से गूंजा इलाका, रेस्क्यू करके यात्रियों को बाहर निकाली पुलिस
उदयपुर। सूरजपुर-कोरबा जिले के बार्डर पर ग्राम तारा के पुटा घाट में गुरूवार की सुबह यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार की स्थिति बन गई। वहीं बस और हाइवा दोनों रेलिंग को तोड़ते सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में सीट के नीचे फंसी एक युवती को गैस कटर से सीट काटकर निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। कुछ घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार की सुबह 7.50 बजे जनता बस क्रमांक सीजी 29बी 0106 सूरजपुर से रवाना होकर अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग होते हुए बिलासपुर जाने निकली थी। इस दौरान तारा घाटी के पास कोरबा की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमएच 7845 ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर घाट के नीचे चले गई। हाइवा चालक ने इस दौरान एक और ट्रेलर को ठोकर मारा। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लगभग 30 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची तारा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटना में किसी बड़ी कैज्युलिटी की खबर नहीं है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में किसी का पैर टूट गया, किसी का हाथ, तो किसी को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई है। गंभीर रूप से घायलों की मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने हरसंभव प्रयास किया, जिससे उन्हें समुचित उपचार की सुविधा मिल पाई। दुर्घटना के बाद करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसी एक युवती को बाहर निकाला गया।