अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के करौंधा थानांतर्गत एक तीन वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के करौंधा थाना अंतर्गत ग्राम कमलापुर में गुरूवार को तड़के 3 वर्षीय मासूम करंट के चपेट में आ गया। बताया जा रहा कि घर में लगे गए लोहे के दरवाजे के पास कटा हुआ तार था, जिस कारण दरवाजे में करंट प्रवाहित हो रहा था। बच्चा इस दरवाजे के संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आकर बेहोशी की हालत में पहुंच गया था। स्वजन आनन-फानन में मासूम बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है।