विवाहितों में रश्मि प्रथम और नेहा द्वितीय, अविवाहित में रानी प्रथम
सरगुजा संभाग से 600 से अधिक महिलाओं की एकजुटता ने आयोजन को बनाया गरिमामय
अंबिकापुर। शहर के सरगवां पैलेस में सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा सावन सुंदरी महोत्सव का आयोजन बीते छह अगस्त को किया गया। आयोजन में पूरे सरगुजा संभाग से 600 से अधिक महिलाएं उत्साहित होकर शामिल हुईं। सभी महिलाओं ने अपने आपको तैयार करने में पूरा दम-खम लगाया था। हरे परिधान में महिलाएं सावन सुंदरी कंप्टीशन में शामिल हुईं।
आयोजन की रूपरेखा ड्रीम टीम की सदस्य कविता सिसोदिया, पूजा नायक, संध्या सिंह, सपना सिंह, रानू सिंह, कंचन देवांगन, आशा शुक्ला व आशा श्रीवास्तव, निशा गुप्ता तैयार की थी। आयोजन में गेस्ट ऑफ ऑनर रानी संतोष गुप्ता (निरूपा) रहीं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और ब्यूटी थैरेपिस्ट, डॉक्टर ईति चतुर्वेदी और शशि गोयल रहीं। सावन सुंदरियों को जज करने के लिए क्राउन होल्डर उपस्थित रहे, जिसमें रेणुका केरकेट्टा (एनिग्मा मिसेज एशिया), अर्पिता सिंह (मिसेज इंडिया अर्थ) और सुमन बारा (जेके इंडिया सुपर मॉडल विनर) जूरी मेंबर के रूप में शामिल रहीं। सावन उत्सव में शादीशुदा महिलाओं में जबरदस्त कंप्टीशन देखने को मिला, प्रथम विजेता रश्मि अंसारी और द्वितीय विजेता नेहा जैन रहीं। रश्मि अंसारी मुस्लिम परिवार से हैं, उन्हें पति का आयोजन में सहभागी बनने के लिए पूरा सहयोग मिला। नेहा जैन दो छोटे बच्चों के साथ रैंप वॉक पर उतरी थीं, इन्होंने लाइम लाइट में रहते हुए सबका दिल जीत लिया। अविवाहित युवतियों में प्रथम रानी निषाद रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण का नारा भी दिया। हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे के बीच स्नेह बांटते सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Spread the love