अंबिकापुर। मूसलाधार बारिश के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम कुदर, जोरी मोड़ से बबौली ग्राम तक छह किलोमीटर किए गए सड़क निर्माण के बीच स्थित पुल के धंसने से लुंड्रा राजपुर मार्ग से आवागमन बंद हो गया है। यह मार्ग राजपुर, बलरामपुर को जोड़ता था। ग्राम कुदर के पास पुल धंसने से आवागमन बंद होने की नौबत आ गई है। इस मार्ग से राजपुर की दूरी काफी कम होने के कारण लुंड्रा जनपद क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों का आना-जाना होता था। राजपुर से इस क्षेत्र मे आनेवाले भी इसी मार्ग का उपयोग करते थे। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के बाद से मेंटनेंस के नाम पर खानापूर्ति होते रही, जिससे क्षेत्र के लोगों का इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया था। सडक क़े किनारे नाली नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर बहता हैं, जिससे सड़क की और दुर्गति हो गई थी। इधर बारिश में पुल का किनारा धंसने से आवगमन में और भी अवरोध की स्थिति बन गई है। पीएमजीएसवाई के सहायक यंत्री इसे लेकर कितने गंभीर हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Spread the love