अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के रामानुजनगर थाना अंतर्गत ग्राम मांजा गौठान में बने चबूतरा में बैठकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों से पुलिस ने ताश पत्ती, 24 हजार 400 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल व 08 मोबाइल फोन जप्त किया है। पुलिस को देखकर मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई और कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने जुआ अड्डे से दीपक कुमार साहु पिता कामता प्रसाद साहू 26 वर्ष निवासी ग्राम मांजा रामानुजनगर, अकिल खान उर्फ बाबु खान पिता मो. हसन 42 वर्ष निवासी ग्राम जूनापारा बैकुण्ठपुर, कालिका प्रसाद कुशवाहा पिता भइयालाल कुशवाहा 26 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वरपुर, अनूप कुमार साहू पिता खिलेश साहू 32 वर्ष निवासी ग्राम मांजा, देशनारायण साहू पिता कलम साय 34 वर्ष निवासी ग्राम उमापुर, रवि कुमार पिता राम गुलाब देवांगन 28 वर्ष निवासी ग्राम लेडुआ, सत्य नारायण साहू पिता देवसाय साहू 32 वर्ष निवासी ग्राम मांजा को पकड़ा है। पुलिस को देखकर इनमें भगदड़ मच गई थी। कुछ जुआरी मौके से भागने में सफल हो गए। सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने जमानत मुचलका पर जुआरियों को छोड़ दिया।

Spread the love